हिरणपुर. एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा के नेतृत्व थाना क्षेत्र के देवपुर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित बाखर निर्माण के लिए मिनी कारखाना का भंडाफोड़ किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ डीएन आजाद ने पुलिस दल-बल के साथ देवपुर में खागेन साहा एवं सागर साहा के घर में स्थित बाखर (मादक पदार्थ) के कारखाने में छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में अवैध बाखर जब्त किया गया. हालांकि इसकी भनक लगते ही गृहस्वामी मौका देखकर भाग निकला. बताया जाता है इनके द्वारा बाखर की सप्लाई पूरे क्षेत्र में कई जाती है. इसका इस्तेमाल देशी शराब में नशा बढ़ाने के लिए किया जाता है. ख़बर लिखे जाने तक कितना बाखर जब्त किया गया है, इसकी सटीक जानकारी तो नहीं मिली. परन्तु हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा कई पिकअप वैन पर लादकर जब्त बाखर को थाना ले जाने की प्रकिया की जा रही थी. इस बाबत एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित बाखर को लेकर छापेमारी की गयी. इस दौरान दो घरों से मिनी फैक्टरी के साथ भारी मात्रा में अवैध बाखर को जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है