22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 मीटर दौड़ में जगय मुर्मू व छात्राओं में बाहा सोरेन ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी स्थित फुटबॉल मैदान में खेलो झारखंड के तहत स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

हिरणपुर. प्रखंड के घाघरजानी स्थित फुटबॉल मैदान में खेलो झारखंड के तहत शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ दिलीप टुडू, बीइइओ मो रफीक आलम, बीपीओ किशन भगत ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया. वहीं मंच संचालन शिक्षक दीपक साहा ने किया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की अलग-अलग 100 मीटर की दौड़ आयोजित की गयी. इसमें छात्र वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर के छात्र जगय मुर्मू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं मध्य विद्यालय बड़तल्ला के अजमल अंसारी ने द्वितीय एवं मध्य विद्यालय तारापुर के रावण सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं छात्रा वर्ग के 100 मीटर दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरजानी के बाहा सोरेन ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं मध्य विद्यालय बड़तल्ला के यास्मीन खातून ने द्वितीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कविता पहाड़िन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा रिले दौड़, हाई जंप व लॉंग जंप, शॉट पुट, ज्वेलिन थ्रो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. बीइइओ ने कहा कि इस प्रकार के खेल के आयोजन से खेल भावना का विकास होता है. किसी भी खेल के लिए अनुशासन बहुत आवश्यक है. शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद अति आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें