24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जाति व धर्म के लोग एकजुट होकर संविधान बचाने की इस लड़ाई में शामिल हो और विजय हांसदा को जिताकर राहुल गांधी के हाथों को करें मजबूत: मंत्री आलमगीर आलम

इंडिया महागठबंधन के एक दिवसीय सम्मेलन में झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत का लिया गया संकल्प

इंडिया महागठबंधन के एक दिवसीय सम्मेलन में झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत का लिया गया संकल्प

पाकुड़. इंडिया महागठबंधन की बैठक रविवार शाम को रवींद्र भवन में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में राजमहल लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी शामिल हुए. जिसकी अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने की. बैठक में इंडिया गंठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत को लेकर रणनीति बनाई गयी. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि देश का किसान, युवा, महिला सहित हरेक देशवासी आज महंगाई व बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. लेकिन मोदी जी ने देश की संपत्ति अंबानी और अडानी के बीच लूटा रहे हैं. इसीलिए आज सभी जाति व धर्म के लोग एकजुट होकर संविधान बचाने की इस लड़ाई में शामिल हो और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा को जिताकर हमारे नेता राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें ताकि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बने. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को आगे भी बरकरार रखना है. झामुमो के प्रत्याशी अपने पिछले जीत के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार और ज्यादा मार्जिन से जीतेंगे. इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने कहा कि राज्य में जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी तो हेमंत सोरेन ने राज्य के दबे कुचले आदिवासी, दलितों व पिछड़ों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया. राज्य में सर्वजन पेंशन योजना, धोती-साड़ी योजना, अबुआ आवास योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से राज्य को लोगों की जिंदगी को संवारने का काम हेमंत सोरेन ने किया. आज उन्हें साजिश के तहत जेल में डाला गया. वहीं, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने कहा कि हम झामुमो के कार्यकर्ता डरनेवाले व झुकनेवाले नहीं हैं. हमारे नेता हेमंत सोरेन ने जब केंद्र से राज्य का बकाया करोड़ों रुपये की मांग की तो उन्हें साजिश के तहत जेल में डाल दिया गया. देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. यह चुनाव देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने का समय है और हम सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी है. वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार सरकार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, झामुमो जिला सचिव सुलेमान बास्की, प्रदेश कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी, कांग्रेस महासचिव दाऊद मरांडी, राजद जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, झामुमो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, झामुमो पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, झामुमो लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष चरण मुर्मू, झामुमो लिट्टीपाड़ा प्रखंड सचिव जावेद आलम, झामुमो गोपीकांदर के प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी, पाकुड़ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आरनेश हांसदा, पाकुड़ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, युवा कांग्रेस महासचिव नसीम शेख सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह चुनाव बाबा साहेब के संविधान को बचाने की है. देश को महंगाई और बेरोजगारी से आजादी दिलाने की लड़ाई है. आपका एक एक वोट इंडिया गठबंधन की ताकत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें