लिट्टीपाड़ा. विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार में कर्मियों के साथ बैठक की. 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के तैयारियों के साथ-सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहराव व एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज की समीक्षा की गयी. सभी सुविधाओं को स-समय दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में मतदान केंद्र स्तर पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये. बैठक के दौरान डीसी-एसपी ने सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप की मरम्मत, लाइटिंग, साफ-सुथरे शौचालय की व्यवस्था, बिजली और पानी की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार पूरी की जाय. सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मतदान करने की शपथ दिलायी. उपायुक्त ने लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के बाद कॉफी मग देकर सम्मानित किया. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, बीडीओ संजय कुमार, डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, थाना प्रभारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है