लिट्टीपाड़ा. बालू की अवैध ढुलाई के खिलाफ शनिवार को बीडीओ श्रीमान मरांडी ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छोटा चटकम के समीप बालू लदे ट्रैक्टर भागते नजर आये. बीडीओ चटकम के समीप चालान जांच करने के लिए बालू लदे ट्रैक्टर को रोक रहे थे कि दो ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर भागने लगे. इनमें से एक ट्रैक्टर भागने में सफल रहा. जबकि दूसरा ट्रैक्टर लेकर भागने के क्रम में बड़ा कुटलो स्कूल के समीप चलती ट्रैक्टर से चालक कूद कर भाग गया और चलती ट्रैक्टर ने बिजली के पोल को ठोकर मार दिया. घटना में पोल क्षतिग्रस्त हो गया और 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गाड़ी पर गिर गया. गनीमत थी कि उस वक्त तार में करंट नहीं था. आनन-फानन में बीडीओ ने रांगा पावर ग्रिड को फोन कर बिजली कटवाया. बीडीओ ने जोरडीहा पंचायत के मुखिया जोसेफ मालतो को सख्त निर्देश दिया कि बिना चालान के बालू ट्रैक्टर को जाने नहीं दें. प्रत्येक ट्रैक्टर को चालान काटकर दें. बिना चालान का बालू लदा ट्रैक्टर पकड़े जाने पर फाइन के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने चालान काटने की जगह को परिवर्तित करने का निर्देश मुखिया जोसेफ मालतो को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है