Lok Sabha Election 2024: पाकुड़-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. खासकर बॉर्डर इलाकों में पुलिस चौकस है. इसी क्रम में झारखंड के पाकुड़ जिले के पाकुड़ थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ चेकपोस्ट के निकट हिरणपुर पुलिस द्वारा करीब 17 लाख रुपए की अवैध लॉटरी बरामद की गयी है. पुलिस ने कार जब्त करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वाहनों की तलाशी के दौरान कार की डिक्की से मिली अवैध लॉटरी
जानकारी के अनुसार अंतरजिला वाहन जांच के दौरान पाकुड़ थाने के एआईआई सुभोजित कुमार पुलिस के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान कोटालपोखर की ओर से आ रही कार (जेएच10बीएस 5745) को जांच के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर कार की डिक्की से करीब 17 लाख रुपए की अवैध लॉटरी (एटीएम टिकट) बरामद की गयी. पुलिस ने वाहन चालक हिरणपुर के सुंदरपुर निवासी सोनू स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया गया.
कार ड्राइवर को पुलिस ने भेजा जेल
एसडीपीओ डीएन आजाद ने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अंतरजिला वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान कार की डिक्की की तलाशी लेने पर करीब 17 लाख रुपये की अवैध लॉटरी बरामद की गयी है. कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में आरोपी युवक से पूछताछ में कई बातें सामने आयी हैं. पुलिस इस पर अनुसंधान कर रही है.
फल-फूल रहा अवैध लॉटरी का धंधा
बता दें कि हिरणपुर बाजार सहित पाकुड़ जिलेभर में अवैध लॉटरी का धंधा चोरी-छिपे तेजी से फल-फूल रहा है. इसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अवैध लॉटरी धंधेबाज लगातार लोगों को कमाई का झांसा देकर इस धंधे में शामिल कर रहे हैं. इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण यह धंधा जारी है. इनके खिलाफ कई बार कई थानों में कार्रवाई की गयी, लेकिन मामला जस का तस बना रहता है.