पाकुड़. एलिट पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस डे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आगाज कनीय वर्ग के छात्र के भाषण से हुआ. इसके बाद यीशु मसीह के जीवन पर नाटक पेश किया गया. नृत्य, गायन और नाटक से बच्चों ने जमकर मस्ती की. इस अवसर पर निदेशक अरविंद शाह, सह निदेशक अनुपम आनंद और प्राचार्य अभिजीत रॉय उपस्थित थे. निदेशक ने सबको क्रिसमस की शुभकामना देते हुए एकता और भाईचारे का संदेश दिया. प्राचार्य ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म व उनके अनुदानों से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है