पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजनोत्सव को लेकर धूम देखी जा रही है. पूजा के लिए जगह-जगह पंडाल बनाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पूजन सामग्री खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. फूल, सजावट व पूजन सामग्री की दुकानों को सजाया गया है. पूजा को लेकर सजावटी सामान, पूजन सामग्री की खरीदारी शुरू हो गयी है. प्रसाद के लिए बुंदिया व फलों की कीमत में मामूली इजाफा देखा जा रहा है. प्रसाद बनाने में उपयोग होने वाले वनस्पति घी, बेसन के कीमत में इजाफा देखा जा रहा है. फूल व्यापारियों ने कहा कि सरस्वती पूजा में फूलों की मांग है. सजावटी सामान की खरीदारी करने वाले छात्र छात्राओं यश कुमार, धीरज कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के बजट में इस बार महंगाई का असर उठाना पड़ रहा है. सजावटी सामग्री सहित अन्य सामान के मूल्य में वृद्धि हुई है. सजावटी सामान में गत वर्ष की अपेक्षा पांच से दस प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बैर व केसर के मूल्य में अभी वृद्धि देखी जा रही है. पुजारी अश्वनी कुमार झा ने बताया कि इस बार दो व तीन फरवरी दोनों ही दिनों पंचमी है. दो फरवरी को यानी शनिवार के दिन सुबह 11 बजे से शुरू हो रही है. पंचमी तिथि का समापन अगले दिन यानी 3 फरवरी शाम को खत्म हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है