पाकुड़. शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से नगर परिषद के कर्मियों ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, सिटी मैनेजर मृत्युंजय पांडे समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे. आंबेडकर चौक से लेकर स्वामी विवेकानंद चौक तक अवैध रूप से सड़क कब्जा कर व्यवसाय कर रहे लोगों की दुकानों को हटाया गया. दोबारा अतिक्रमण करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गयी. बता दें कि शहर के हाटपड़ा, भगतपाड़ा, गांधी चौक पाकुड़ धुलियान रोड के किनारे दुकानदार बेतरतीब तरीके से अपने प्रतिष्ठानों के इर्द-गिर्द सामान फैला कर रखते हैं. इससे अक्सर पैदल चलने के साथ मार्केटिंग के लिए बाजार आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में सड़क पर अपने वाहन को खड़ा कर खरीदारी करने चले जाते हैं. इससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है. शहरी क्षेत्र में ऐसी समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की है. नगर परिषद के अधिकारियों ने व्यवसायियों से अपील की है कि अपने प्रतिष्ठानों के सामान को दुकान की सीमा रेखा के अंदर रखें, ताकि वाहन पार्किंग स्थल और पैदल राहगीरों को परेशानी ना हो. नप के ईओ अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि अतिक्रमण कर शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबक बनने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखा जायेगा. फिलहाल अभियान चलाकर दुकानों को हटाया गया है. आगे ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है