पाकुड़. होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों को नोटिस निर्गत किया गया है. नगर परिषद कार्यालय के अनुसार शहरी क्षेत्र में 850 लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया 2024-25 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गयी. इस दौरान पता चला कि 850 प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों ने करीब 11 लाख रुपये जमा नहीं किया है. इसको लेकर 850 प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों को कार्यालय की तरफ से नोटिस किया गया है. सभी बकायेदारों को बकाया टैक्स का भुगतान जल्द से जल्द करने को निर्देश दिया गया है. बताया कि टैक्स जमा करने को लेकर 15 दिनों का समय दिया गया है. बकाया राशि पर प्रति माह एक प्रतिशत की दर से पेनल्टी लागू है. उन्होंने कहा कि अगर नोटिस के उपरांत भी भवन मालिक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो आगे आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है