पाकुड़. आजसू नेता अजहर इस्लाम ने गुरुवार की शाम को अधिकार यात्रा के तहत पदयात्रा निकाली. उन्होंने जानकीनगर स्थित अपने घर से पदयात्रा निकाली और चांचकी गांव होते हुए अंजना गांव तक गये. इस दौरान सैकड़ों समर्थकों का काफिला शामिल हुआ. जानकीनगर में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करते हुए आगे बढ़ते गए. उन्होंने जहां महिलाओं को बीड़ी बांधते हुए देखा, वहां महिलाओं के साथ बातचीत करने लगे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ बीड़ी बांधते हुए उनकी समस्याओं की जाना. महिलाओं ने बताया कि बीड़ी मजदूरों की आमदनी काफी कम होती है. बीड़ी मजदूरों के लिए अस्पताल की भी व्यवस्था है लेकिन आज तक सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाया. इस पर अजहर इस्लाम ने महिलाओं से वादा किया कि वे विधानसभा चुनाव जीतने बाद बीड़ी अस्पताल को चालू करने का प्रयास करेंगे ताकि क्षेत्र के बीड़ी मजदूरों का इलाज सुविधापूर्ण तरीके से हो सके. अजहर इस्लाम जानकीनगर से आगे बढ़ते हुए चांचकी गांव पहुंचे. चांचकी गांव में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की. लोगों ने पानी-सड़क की समस्याओं को ज्यादातर रखा. इस पर उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री ने इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चांचकी गांव से वे पैदल अंजना गांव पहुंचे. अंजना गांव में वे खाना बनाने की तैयारी कर रही महिलाओं के साथ खुद भी खाना बनाने में सहयोग करने लगे. उन्होंने एक घर में रोटी बनाने में हाथ बंटाया. महिलाएं अजहर इस्लाम को रोटी बनाते देख काफी भावुक हो गई. अजहर इस्लाम ने बताया कि पहले दिन जानकीनगर, चांचकी और अंजना गांव का दौरा किया. इस दौरान लोगों से मुलाकात की. बीड़ी मजदूरों की समस्याओं को जाना, महिलाओं की घर की स्थिति की जानकारी ली, उनसे उनकी परेशानियों को जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है