पाकुड़. अवैध रूप से शराब की बिक्री की रोकथाम को लेकर शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के कान्हूपुर में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कान्हूपुर गांव निवासी मिट्ठू कुमार के घर व दुकान में छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने दुकान से 48 पीस बीयर की बोतल तथा दो पीस अंग्रेजी शराब की बोतल को बरामद किया है. उत्पाद अवर निरीक्षक सन्नी तिर्की ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के कान्हूपुर से अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आलोक में छापेमारी अभियान चलाया गया. हालांकि इस दौरान विक्रेता भागने में सफल रहा है. बताया कि 48 पीस बीयर की बोतल, विदेशी शराब की दो बोतल बरामद की गयी है. विक्रेता के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है