हिरणपुर. पुलिस ने थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा स्थित एक हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर देसी व विदेशी शराब की 51 बोतलें जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, एसपी प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि डांगापाड़ा में शराब का अवैध रूप से भंडारण कर बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवीन कुमार, एएसआइ शुभदीप कुमार आदि ने डांगापाड़ा चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में छापेमारी की, जहां से पुलिस ने आठ किंगफिशर बियर, छह बेड मंकी कैन बियर, चार मैजिक मोमेंटस, तीन मैकडोवल्स व्हिस्की, चार रॉयल स्टैग व्हिस्की, 5 बी7 व्हिस्की, 2 बकाडी लेमन, 19 शक्तिमान देसी शराब की बोतलें जब्त की. पुलिस ने शराब विक्रेता अजित साहा को मौके से गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ करने पर शराब के कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इस बाबत थाना कांड संख्या 60/24 में विभिन्न धाराओं में केस करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को सोमवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि अवैध धंधे पर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है