पाकुड़. समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिशु बाल पंजी सावधानी पूर्वक तैयार करने को लेकर शनिवार को धनुषपूजा विद्यालय में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. बीपीओ बनार्ड हांसदा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान बीपीओ कहा कि ड्रॉप आउट सभी बच्चों का सर्वे होना है. सर्वे के समय फॉर्म भरने को लेकर काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. बाल पंजी के प्रपत्र का डिजिटल रूप है. शिक्षकों को मोबाइल के स्क्रीन में दिखा कर एप को भरने की जानकारी दी गई है. इसमें बाल गणना पंजी में संधारित 18 वर्ष तक के बच्चों से संबंधित जानकारी अपलोड की जानी है. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है