महेशपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई की ओर से शनिवार को प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन नगर अध्यक्ष सरोज पांडेय, जिला संयोजक गुंजन तिवारी, जिला जनजातीय प्रमुख रायसेन मरांडी, नगर सह मंत्री जीत साह, विक्की राय ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. वही प्रथम मैच महेशपुर बनाम तेलियापोखर टीम के बीच हुआ, जिसमें पेनाल्टी शूट में तेलियापोखर की टीम 1-0 से जीत हासिल की. मौके पर कमलेश मुर्मू, रोहित यादव, सनत मुर्मू सन्नी तिवारी, राहुल मिश्रा, निर्मल मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है