20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मंदिरों से दानपेटी व आभूषण की चोरी, संदिग्धों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

प्रखंड मुख्यालय स्थित बूढ़ा बाबा शिव मंदिर परिसर की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा शिव मंदिर परिसर में दो अलग-अलग मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंदिर परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर व जगरनाथ मंदिर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़ कर भगवान की आभूषण सहित मंदिर का दानपेटी लेकर भाग निकले. अज्ञात चोर ताला गेट में लगाकर भाग निकले हैं. सूचना पाकर महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात पुलिस बल के साथ अहले सुबह मंदिर में पहुंच कर छानबीन करते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इधर, दो संदिग्धों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस हर बिंदू पर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ललित तिवारी व जगरनाथ मंदिर के पुजारी विष्णु पांडा ने बताया कि मंदिरों में रोज की तरह रविवार को भी आरती दिखाकर मंदिर में ताला लगाकर अपने घर लौट गये थे. बताया कि चोरी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. घटना देर रात एक से दो बजे करीब सीसीटीवी में देखी जा रही है. वहीं पुजारियों ने सोमवार को मंदिर खोलने के लिए आया तो देखा कि मंदिर से दान-पेटी व राधा कृष्ण मंदिर से एक चांदी का बांसुरी, एक मुकुट गायब दिखा. इसकी सूचना थाने में दी.

थाने से कुछ ही दूरी पर हुई घटना, रात्रि गश्ती पर उठे सवाल

थाना से महज कुछ ही दूरी पर चोरी की घटना लगातार होने से पुलिस की रात्रि गश्ती को लेकर लोग सवाल उठाने लगे हैं. घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी उंगली उठ रही है. घटना के बाद इतना स्पष्ट हो गया है कि चोरों का पुलिस से भय खत्म हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि महेशपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना में जब पुलिस नाकाम सिद्ध हो रही है, तो फिर अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा पाने में पुलिस कितनी हद तक सफल हो पायेगी. यहां तो भगवान ही चोरों से परेशान हैं. बताया कि यहां रात्रि गश्ती नहीं होती है, अगर पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गश्ती की जाती तो शायद लगातार चोरी की घटना नहीं होती. थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर के माध्यम से छानबीन शुरू की गयी है. चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें