9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के चयन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत महेशपुर प्रखंड सभागार में सोमवार से सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.

महेशपुर. सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत महेशपुर प्रखंड सभागार में सोमवार से सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. शुभारंभ उप प्रमुख नसीमा खातून व बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रशिक्षण में सात पंचायतों के दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें कानीझाडा, सीलमपुर, महेशपुर, शिवरामपुर पंचायत के सदस्य शामिल रहे. मास्टर ट्रेनर सोहराब अली ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत सशक्तिकरण, योजना चयन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी प्रदान करना है. इसमें प्रत्येक पंचायतों से पंचायत सचिव, फेसिलिटेटर, दो वार्ड सदस्य, एक सेविका और एक जल सहिया को शामिल किया गया था. बीडीओ ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और पंचायतों के विकास में प्रशिक्षण की भूमिका को रेखांकित किया. पंचायतों में विकास योजनाओं के सही चयन और प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें