24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार कंटेनर से 149 मवेशी जब्त, छह तस्कर गिरफ्तार

सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग में पकड़ा

मेदिनीनगर. नावा बाजार पुलिस ने रविवार की देर रात चार कंटेनर से 149 मवेशियों को बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने मो वसीम अंसारी, मो शमीम, सुदीन अंसारी, बिलाल शाह, मो सुमान व मो वजीर को गिरफ्तार किया है. जबकि उपचालक सफीक अंसारी व पिंटू अंसारी पुलिस को धक्का देकर भागने में सफल रहे. विश्रामपुर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चार कंटेनर में मवेशियों को लादकर लोहरदगा से लाया जा रहा है. इस सूचना के बाद नावा बाजार पुलिस ने थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने जैसे ही कंटेनर को रोकने का इशारा किया, तो चालक अनदेखी करते हुए काफी तेज गति से गाड़ी चलाने लगा. पुलिस स्थिति को भांपते हुए सड़क से किनारे हो गयी. इसके बाद तस्करों ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. पीछा करते हुए पुलिस ने थाना से एक किलोमीटर दूर दूसरे बड़े ट्रक को लगाकर रोड जाम कर दिया. जिसके बाद कंटेनर रुका. जांच करने पर पुलिस ने पाया कि कंटेनर में 149 मवेशी लदे हैं. जिसमें एक की मौत भी हो चुकी थी. पुलिस ने कंटेनर जेएच08जे-5301, जेएच07के-0429, जेएच08जे-7263, एनएल01एल-1543 को जब्त कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि मवेशियों को औरंगाबाद के बारुण स्थित बूचड़खाना ले जाया जा रहा था. तस्करों का 12 लोगों का ग्रुप है. इसमें कुछ लोग लोहरदगा में मवेशी जमा करने का काम करते हैं. मवेशी को भेजे जाने के दौरान तस्करों द्वारा पुलिस की भी रेकी की जाती है. छापेमारी में नावाबाजार पुलिस अवर निरीक्षक विपिन कुमार, हवलदार रंजीत सिंह, आरक्षी सुरेश सिंह, कुंदन विश्वकर्मा, गणेश यादव, अजय कुमार व चालक गौतम कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें