24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की नीयत से नाबालिग को भगाया, केस

पिता ने गांव के ही दो लोगों को नामजद किया है

हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने गांव के ही दीपक कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह के खिलाफ़ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि उनकी लड़की 15 अगस्त को सुबह नौ बजे विद्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में गयी थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के दौरान मालूम हुआ कि उसे दीपक कुमार सिंह बहला फुसलाकर कहीं ले गया है और उसे भगाने में रंजीत कुमार सिंह ने भी सहयोग किया है. पिता के अनुसार उनकी बेटी के पास मोबाइल नहीं है. 16 अगस्त को उनके मोबाइल पर सूचना दी गयी कि तुम्हारी लड़की को हम भगा ले गये हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

बिना चालान गिट्टी का परिवहन कर रहे दो वाहन जब्त

पांडू. पांडू पुलिस ने सोमवार की सुबह थाना के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अवैध गिट्टी का परिवहन कर रहे दो मिनी ट्रक को पकड़ा. थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों गाड़ी में कोई वैध चालान नहीं था. दोनों गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं लगा था. उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के खिलाफ अग्रेतर करवाई की जा रही है.

एक क्विंटल जावा महुआ नष्ट

पांडू. पुलिस ने क्षेत्र में रविवार की देर शाम अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान ग्राम फुलिया व भटवलिया में 100 किलो जावा महुआ को जब्त कर नष्ट किया गया. थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगे, इसे लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. , उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा हो, तो इसकी सूचना पुलिस को दें. त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें