पलामू : भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ पलामू में एसीबी (ACB) की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जिले के सदर अस्पताल में रंगे हाथ घूस लेते फार्मासिस्ट परमानंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह किसी काम के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था.
गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ले गई उनके आवास
एसीबी की टीम गिरफ्तार करने के बाद धर्मपुर स्थित उनके आवास ले जाया गया. जहां उनकी घर की तलाशी ली गई. घर में तलाशी के बाद एसीबी की टीम अपने साथ पलामू ले गई. एसीबी की टीम ने बताया कि तरवाडीह पंचायत के बरैनी गांव के रहने वाले छोटन उरांव के पिता मोहन उरांव की मौत 7 जुलाई को सांप काटने से हो गई थी. छोटन द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए 24 जुलाई को अस्पताल के उपाध्यक्ष को आवेदन दिया. उपाध्यक्ष द्वारा फार्मासिस्ट परमानंद कुमार को पोस्टमार्टम देने की बात कहीं. लेकिन फार्मासिस्ट परमानंद के द्वारा 10 हजार रुपये घूस की मांग की. लेकिन छोटन पैसा नहीं देना चाहता था. इसके बाद छोटन ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी टीम को दी. टीम के डीएसपी द्वारा घटना के सत्यापन करने के बाद उक्त कार्रवाई की गई. इधर, एसीबी टीम की कार्रवाई से सदर अस्पताल में हड़कंप मचा है.
परमानंद ने खोले राज, बताया कौन है घूस लेने में पार्टनर
एसीबी टीम के द्वारा गिरफ्तार फार्मासिस्ट परमानंद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस कार्य में डॉक्टर सुनील भगत के द्वारा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने में पैसा लिया जाता है. पोस्टमार्टम के लिए जो भी पैसा लिया जाता है. उसका आधा पैसा डॉक्टर को दे दिया जाता है. आधा पैसा मेरे पास रहता है. उसके बयान से स्पष्ट है कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के नाम पर पैसे की उगाई की जाती है. अगर ऐसा है, तो यह जांच का विषय है.
Also Read: ACB Trap: हजारीबाग से पति के साथ मुखिया 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे दबोचा