15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहारदीवारी निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, जांच की मांग

प्रखंड की करार पंचायत के सिंजुआ टोला में हड़गड़ी की जमीन पर कल्याण विभाग के तहत हो रही चहारदीवारी निर्माण में घटिया ईंट व सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.

पांकी. प्रखंड की करार पंचायत के सिंजुआ टोला में हड़गड़ी की जमीन पर कल्याण विभाग के तहत हो रही चहारदीवारी निर्माण में घटिया ईंट व सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक ने निर्माण कार्य में मिट्टी मिश्रित बालू व कम गुणवत्ता वाली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं सीमेंट की मात्रा भी निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं मिलायी जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत है कि चारदीवारी की नींव भी मानक के अनुसार नहीं खोदी गयी है. पंचायत व संवेदक की मिलीभगत से लाखों रुपये की इस योजना में बड़े स्तर पर अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में रैयती जमीन को भी शामिल कर के चहारदीवारी की जा रही है, जो विवाद का कारण बन सकती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब जांच कर कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी राशि का दुरूपयोग न हो व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें