15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की चहारदीवारी तोड़े जाने से आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

नगर निगम द्वारा गुरुवार को साहित्य समाज चौक के नजदीक संस्कृत महाविद्यालय के सामने पुराना शिव मंदिर के चहारदीवारी को तोड़ दिया गया

मेदिनीनगर. नगर निगम द्वारा गुरुवार को साहित्य समाज चौक के नजदीक संस्कृत महाविद्यालय के सामने पुराना शिव मंदिर के चहारदीवारी को तोड़ दिया गया. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने शाम पांच बजे से सड़क जाम कर दी. सड़क पर ही ईंट खड़ी कर दी है. इसके बाद आवागमन बंद हो गया. सूचना मिलने पर पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, पंकज जायसवाल सहित कई लोग सड़क पर ही बैठ गये. जाम कर रहे लोगों ने नगर निगम प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. लोगों ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है. लगभग 20 वर्ष से भी अधिक समय से स्थानीय लोगों के सहयोग से चहारदीवारी का निर्माण किया गया था. लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर मना करने के बाद भी जानबूझ कर मंदिर की चहारदीवारी तोड़ी गयी है. जब तक नगर आयुक्त घटनास्थल पर आकर माफी नहीं मांगते हैं. तब तक यह सड़क जाम रहेगी. लगभग दो घंटा बीत जाने के बाद भी नगर निगम प्रबंधन अब तक मौके पर नहीं पहुंची थी. इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. जाम की सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सदर सीओ अमरदीप वल्होत्रा, टीओपी वन प्रभारी रूद्रानंद सरस सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंच कर स्थानीय लोगों को समझाने में लगे हैं, लेकिन जाम कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक नगर आयुक्त जाम स्थल पर पहुंच कर माफी नहीं मांगते तब तक सड़क जाम रहेगी. मौके पर साहित्य समाज चौक, हमीदगंज सहित कई क्षेत्रों के लोग मौजूद थे. समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें