21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में गायब मिले बीडीओ सहित कई कर्मी

डीडीसी ने पूछा स्पष्टीकरण

मेदिनीनगर. जिले में अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने व ससमय निष्पादन को लेकर रविवार को भी पलामू जिले के सभी प्रखंड कार्यालय खुले रहे. इधर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने सदर मेदिनीनगर, नावाबाजार, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज व विश्रामपुर सहित अन्य प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्यों का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान हैदरनगर के बीडीओ विश्व प्रताप मालवा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, चार पंचायत सचिव व कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय से गायब मिले. इस संबंध में डीडीसी शब्बीर अहमद ने बताया कि बीडीओ व संबंधित कर्मचारी का अपने कार्यालय से गायब रहना अनुशासनहीनता है. डीडीसी ने कहा कि उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जबकि पूर्व से ही इस संबंध में सूचना दे दी गयी थी. बताया कि अबुआ आवास को लेकर जो लक्ष्य दिया गया है. उसे सोमवार तक किसी भी हाल में सत्यापित कर लेना है. सत्यापित सूची को लेकर जिले में 27 अगस्त को होने वाली बैठक में लेकर आना है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बीडीओ को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों का चयन व संबंधित लाभुकों का आधार/बैंक खाता सहित सभी आवश्यक विवरणी तैयार करने पर बल दिया. डीडीसी ने विभिन्न ब्लॉक पहुंचकर सभी बीडीओ से कहा कि अबुआ आवास सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. ऐसे में इस योजना में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सभी से अपने आवास समन्वयकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें