13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हों : तेजस्वी

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड का विकास व तरक्की सामाजिक न्याय के साथ करना है, तो भाजपा को हराना होगा.

विश्रामपुर. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड का विकास व तरक्की सामाजिक न्याय के साथ करना है, तो भाजपा को हराना होगा. समाज में नफरत फैलानेवालों को नकारना होगा. सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए सभी जाति-धर्म के लोगों को एकजुट हो कर राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह को जिताना होगा. श्री यादव सोमवार को विश्रामपुर नप मुख्यालय में राजद द्वारा आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी को पहली बार राजद ने ही विधायक बनाया था. आखिरी बार उन्हें राजद ही हरायेगा. बस सब लोग एकजुट होकर 13 नवंबर को लालटेन का बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनावें. श्री यादव ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार में गरीबों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मंईयां योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये जा रहा है. युवाओं को नौकरी, रोजगार और खाते में खटाखट टिपाया चाहिए, तो दुबारा हेमंत सरकार बनायेंगे. मौके पर पार्टी प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह,अधिवक्ता सुधीर सिंह पप्पू, सिराजुद्दीन अंसारी, सतेंद्र यादव, रमेश चौबे सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें