29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार लीटर स्प्रिट जब्त

पलामू में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 25 हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया है.

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के नेयूरीबार गांव से पुलिस ने टैंकर, हाइवा व पिकअप जब्त कर लिया है. इन वाहनों से से पुलिस ने करीब 25 हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात 10 बजे की बतायी जाती है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब माफिया स्प्रिट लेकर इलाके में आ रहे हैं. पलामू के छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम में नौडीहा बाजार थाना की पुलिस को शामिल किया गया. इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. विभागीय पदाधिकारी का कहना है कि शराब माफिया बड़े पैमाने पर स्प्रिट लाकर छतरपुर और नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के इलाके में गोदाम में रखा जा रहा था. आधा टैंकर स्प्रिट को खाली कर दिया गया है जबकि हाइवा और पिकअप में गैलन में रखा स्प्रिट जब्त कर लिया गया है.

Also Read : छापेमारी में कच्चा स्प्रीट व अवैध शराब बरामद

बरामद स्प्रिट की कीमत 6 करोड़ रुपये से अधिक

इस घटना की जानकारी मिलने पर उत्पाद विभाग के अधीक्षक सुधीर कुमार रात करीब 12 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ब्रेजा कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस द्वार बरामद स्पिट की कीमत छह करोड़ से अधिक मूल्य की बताई जा रही है.

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: नशे के खिलाफ नकेल, पलामू में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, ढाई लाख रुपए की शराब व स्प्रिट जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें