16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी : पलामू MP बीडी राम ने किया उद्घाटन, समाजसेवी मोहन बाबू सम्मानित

पलामू के मेदिनीनगर में आयोजित केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी में समाजसेवी मोहन बाबू को सम्मानित किया गया. ये स्व. यदुवंश सहाय के तीसरे पुत्र हैं, जो वर्तमान में डालटनगंज के जेलहाता में रहते हैं. आपको बता दें कि संविधान पर इनके पिता स्व. यदुवंश सहाय के हस्ताक्षर मौजूद हैं.

Jharkhand News: पलामू के सांसद बीडी राम ने मेदिनीनगर के टाउन हॉल में केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान संविधान सभा के सदस्य रहे स्व. यदुवंश सहाय के पुत्र वृजनंदन सहाय उर्फ मोहन बाबू को सम्मानित किया गया. समाज सेवी मोहन बाबू स्व. सहाय के तीसरे पुत्र हैं, जो वर्तमान में डालटनगंज के जेलहाता में रहते हैं. आपको बता दें कि संविधान पर इनके पिता स्व. यदुवंश सहाय के हस्ताक्षर मौजूद हैं.

सांसद ने ली सेल्फी विद पीएम

चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. सांसद बीडी राम ने भी यहां सेल्फी ली.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : झारखंड विधानसभा में छात्र संसद का आयोजन

आकर्षण का केंद्र रही नीलांबर-पीतांबर की जीवनी

प्रभात खबर के गढ़वा के वरीय संवाददाता विनोद पाठक द्वारा लिखित व केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा संकलित शहीद नीलांबर पीतांबर की जीवनी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही. केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को इस दौरान पुरस्कृत किया गया.

Also Read: रैयतों व JMM के विरोध के बीच झारखंड का Putru Toll Plaza हुआ शुरू, मासिक पास से इन्हें मिलेगी राहत

ये थे मौजूद

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गयी है. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राम लखन सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्वी जोन के महानिदेशक भूपेंद्र कैंथोला, रांची क्षेत्र के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर एवं पीआईबी रांची के कार्यालय प्रमुख ओंकार नाथ पांडेय, डिप्टीमेयर मंगल सिंह, डाल्टनगंज आकाशवाणी व दूरदर्शन के केंद्र प्रमुख मेरी क्लौडिया सोरेंग समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: VIDEO: झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस पर क्या बोले उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें