मेदिनीनगर. वरीय अधिवक्ता केडी सिंह द्वारा लिखित अपराध नामक पुस्तक का विमोचन नावाटोली स्थित संत मरियम स्कूल के छात्रावास परिसर में हुआ. इसके बाद आयोजित गोष्ठी में पलामू के प्रखर पत्रकार रामेश्वरम के व्यक्तित्व पर चर्चा और अपराध पुस्तक की समीक्षा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार रामेश्वरम ने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए लोगों के हक-अधिकार के लिए आवाज बुलंद किया. पत्रकारिता के माध्यम से शोषण, उत्पीड़न के खिलाफ मुखर रहे. संघर्ष से जुड़े और निरक्षर लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया. अधिवक्ता केडी सिंह ने कहा कि रामेश्वरम जी की प्रेरणा से ही अपराध नामक पुस्तक लिखने के लिए प्रेरित हुआ. यह पुस्तक उनके नाम समर्पित है. साथ ही समाज के लिए उपयोगी है. लोग इसे पढ़ें. विद्यालयों में भी इसकी पढ़ाई होनी चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने की. संचालन शिवशंकर प्रसाद ने किया. गोष्ठी में पंकज श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव, हरिवंश प्रभात, गोकुल बसंत, कांग्रेस के श्यामनारायण सिंह सहित अन्य लोगों ने विचार रखे. विषय प्रवेश इप्टा के प्रेम प्रकाश ने कराया. मौके पर डॉ आरएन सिंह, नवल तुलस्यान, प्रभात अग्रवाल, रमेश सिंह, सुरेश जैन, रुचिर तिवारी, उपेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा, शीला गोस्वामी, सरिता सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
पुस्तक अपराध का विमोचन
वरीय अधिवक्ता केडी सिंह ने लिखी है पुस्तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement