17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशुनपुर में व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें

भारत बंद के दौरान देश विरोधी नारा लगाने का विरोध

पाटन. बुधवार को भारत बंद के दौरान कुछ बंद समर्थकों द्वारा देश विरोधी नारा लगाने के विरोध में गुरुवार को किशुनपुर के व्यवसायियों ने अपना प्रतिष्ठान बंद रखा. इसकी सूचना मिलने के बाद पाटन थाना व किशुनपुर ओपी की पुलिस ने किशुनपुर चौक पहुंचकर व्यवसायियों से बात की. व्यवसायियों ने बताया कि भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में देश विरोधी नारा लगाया जा रहा था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस पर पुलिस ने कुछ लोगों को थाना बुलाकर लिखित आवेदन देने को कहा. जिसके बाद कार्रवाई करने की बात कही गयी. वहीं लोगों ने कहा कि बंदी के नाम पर इस तरह की गलत हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग करेंगे. सीएम आवास घेराव में भाग लेंगे हजारों कार्यकर्ता मेदिनीनगर. पलामू भाजपा जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ने कहा कि 23 अगस्त को रांची में मुख्यमंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम में पलामू से हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाग लेंगे. पत्रकारों से बातचीत में श्री पांडेय ने कहा कि झारखंड में लूट और झूठ की बुनियाद पर बनी ठगबंधन की सरकार ने राज्य के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया. 2019 में हेमंत सोरेन ने युवाओं से पांच लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. पांच साल गुजर गये, लेकिन सरकार पारदर्शी तरीके से पांच हजार युवाओं को भी सरकारी नौकरी नहीं दे पायी. इस सरकार ने 7000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन बेरोजगार युवकों को पांच साल में एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली. सिर्फ धोखा मिला. भर्ती परीक्षाओं के नाम पर भी युवाओं को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ा. इस सरकार ने झारखंडियों के हिस्से की नौकरी लाखों रुपये में बेच दी. युवाओं का यह आक्रोश झामुमो के ताबूत में आखिरी कील जड़ने का काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें