16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर से की सुख, शांति व समृद्धि की कामना

सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा महोत्सव पलामू जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

मेदिनीनगर. सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा महोत्सव पलामू जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच जिले के हजारों व्रतियों ने भक्ति भाव के साथ भगवान सूर्य एवं छठी मईया का पूजा अनुष्ठान किया. उदीयमान सूर्य के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हुआ. छठ महापर्व को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में उत्साह और भक्ति का माहौल रहा. इस महापर्व की महिमा से जुड़े गीतों और अन्य भक्ति गीतों से जिले के सभी छठ घाट गुलजार रहे. लोगों की माने तो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल छठ व्रतियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. श्रद्धा विश्वास और भक्ति भाव के साथ व्रतियों ने छठ महापर्व अनुष्ठान किया. पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने मेदिनीनगर शहर के बेलवाटिका स्थित पंपुकल के पास कोयल नदी तट पर सपरिवार भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर जीवन में सुख समृद्धि के साथ-साथ पलामू व राज्य की खुशहाली की कामना की. डीसी शशि रंजन की मां ने भी छठ व्रत किया था. उपायुक्त ने कहा कि छठ महापर्व में अस्ताचलगामी और उगते सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. इधर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सिंगरा कला अमानत नदी छठ घाट पर व्रत अनुष्ठान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. एसपी ने कहा कि यह महापर्व प्रकृति से प्रेम व सामाजिक समरसता का संदेश देता है. इस महापर्व के असली मर्म को समझते हुए अपने जीवन में उसके संदेशों को आत्मसात करना चाहिए. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के हजारों व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान छठ घाटों पर छठ महापर्व से जुड़े गीतों से माहौल गुंजायमान रहा. कई छठव्रती गाजे-बाजे के साथ घाट पर पहुंचे थे. व्रतियों ने गुरुवार को अस्ताचलगामी एवं शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. हवन पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया. महापर्व को लेकर सभी छठ घाटों पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. मालूम हो कि मंगलवार को नहाय-खाय अनुष्ठान के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू हुआ था. छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. जिले के कोयल, अमानत, गुरसुती, मंदेया, ओरंगा, बांकी व सोन नदी सहित अन्य जलस्रोतों के पास व्रतियों व उनके परिजनों ने इस महापर्व को धूमधाम से मनाया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के कोयल, अमानत नदी, कचरवा डैम सहित अन्य जलाशयों के पास श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. निगम क्षेत्र के सिंगरा स्थित अमानत नदी तथा कोयल नदी के बेलवाटिका पंपुकल, इंसानियत घाट, श्री चित्रगुप्त मंदिर से लेकर शिवाला घाट, सुदना अघोर आश्रम रोड, हमीदगंज सूर्य मंदिर घाट, शाहपुर एवं चैनपुर के घाटों पर मेले जैसा दृश्य था. यहां शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें