13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजेक्शन लगाने के बाद बालक की मौत

परिजनों का आरोप, इलाज के दौरान ग्रामीण चिकित्सक ने लगाया था इंजेक्शन

सतबरवा. थाना क्षेत्र के मुरमा मलय डैम के समीप रहने वाले जितेंद्र भुइयां नामक व्यक्ति के दो वर्षीय पुत्र की मौत ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की परिजन शीला देवी के अनुसार बच्चे में कुछ दिन पूर्व चेचक दिखा था. जिसके बाद धार्मिक मान्यता के अनुसार नौ दिनों के बाद उसे स्नान कराया गया. इसके बाद बच्चे ने खुजली होने की शिकायत परिजनों से की. परिजनों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया. उक्त ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की हालत खराब हो गयी अौर अंतत: उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद ही बच्चे की मौत हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.

फायरिंग के आरोपी का कोर्ट में सरेंडर

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मुहल्ले में रंगदारी के लिए दो दिनों में तीन राउंड गोली चलाने के आरोपी सोनू खान ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोप है कि 23 अगस्त की रात 11 बजे एवं 21 अगस्त की रात एक बजे सोनू खान ने रंगदारी के लिए गौसिया मदरसा के पास आतिफ खान के घर पर और मरकजी मदरसा के सामने इसराइल आजाद उर्फ मिंटू के घर पर तीन राउंड गोली चलायी थी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इन घटनाओं से दोनों परिवारों में दहशत व्याप्त था. इसे लेकर इसराइल आजाद और आतिफ खान ने सोनू खान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटनास्थल से खोखा भी मिला था. गोली लगने से एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई थी. पुलिस सोनू खान की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रखी थी. 10 सितंबर को आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सोनू की गिरफ्तारी का मामला उठाया गया था. एसपी ने उसे जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें