16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर व टेंपो में टक्कर, एक की मौत

राजोगाड़ी मोड़ के समीप ट्रैक्टर व टेंपो के बीच टक्कर में पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई बैरू गांव के 70 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की मौत इलाज के दौरान हो गयी

मेदिनीनगर. पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजोगाड़ी मोड़ के समीप ट्रैक्टर व टेंपो के बीच टक्कर में पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई बैरू गांव के 70 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि पांकी थाना क्षेत्र के सरौना गांव के दीपक कुमार उर्फ बंगाली दा की 35 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी, पांच वर्षीय पुत्र सूरज कुमार व मृतक मोहम्मद हुसैन के पोता 14 वर्षीय महफूज आलम उर्फ विकी गंभीर रूप से घायल हो गया है. तीनों घायलों को लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए एमएमसीएच रेफर कर दिया है. जहां कुसुम देवी का पांच वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के क्रम में एक बुजुर्ग की मौत हुई है.जबकि तीन लोग जख्मी हैं. घायल कुसुम देवी ने बताया कि वे लोग कोलकाता में मजदूरी करते हैं. मूल रूप से पांकी थाना क्षेत्र के सरौना गांव के रहने वाले हैं. धनकटनी के कारण कुछ दिन पूर्व कोलकाता से अपने घर लौटे थे. शुक्रवार सुबह में पांकी से टेंपो पकड़कर लेस्लीगंज के इटहे गांव अपने मायके जा रहे थे. जैसे ही राजो गाड़ी मोड़ के समीप पहुंचे. वैसे ही विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर सीधे टक्कर मार दी. जिससे वे सभी लोग घायल हैं. बाद में अस्पताल में उन्हें होश आया. उन्होंने बताया कि टेंपो में छह-सात लोग सवार थे. जबकि महफूज आलम उर्फ विक्की के भाई ने बताया कि वे लोग गांव से शाहपुर शादी समारोह में जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें