14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पलामू में ट्रैक्टर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की मौत, नहीं हुआ पोस्टमार्टम, FIR भी नहीं

पलामू के लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम राय ने बताया कि मृतक के पिता विनोद विनोद भुईयां द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजन घर वापस लेकर आ गये थे. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का पिता गरीब परिवार से आता है.

लेस्लीगंज : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मारीभांग गांव में तालाब निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय दिलखुश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे घेर लिया, लेकिन चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. ये घटना दोपहर 2:30 बजे की बतायी जाती है. थाना प्रभारी गौतम राय ने बताया कि मृतक के पिता विनोद विनोद भुईयां द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजन घर वापस लेकर आ गये थे.

हादसे के बाद ट्रैक्टर जब्त

हादसे की सूचना मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार मारीभांग गांव में मंटू तिवारी अपने निजी तालाब में मिट्टी कटाई का कार्य करा रहे थे. मिट्टी उठाव कर ट्रैक्टर उसे दूसरी जगह ले जाकर गिरा रहा था. अपने घर के पास बच्चा खेल रहा था. इसी क्रम में बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. इससे बच्चे का सिर बुरी तरह कुचल गया. आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति देखते हुए एमएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता विनोद भुईयां ने बताया कि पत्नी के इलाज के लिए वह अस्पताल गया था. इसी क्रम में ये घटना घटी है.

Also Read: Jharkhand: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को कामयाबी, JPC का सरगना समेत 4 उग्रवादी हथियार के साथ अरेस्ट, भेजे गए जेल

न एफआईआर, न पोस्टमार्टम

लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम राय ने बताया कि मृतक के पिता विनोद विनोद भुईयां द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजन घर वापस लेकर आ गये थे. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का पिता गरीब परिवार से आता है. मंटू तिवारी के दबाव के कारण थाना में मामला दर्ज नहीं कराना चाहता है. आरोप है कि बच्चे के शव को अस्पताल से मंटू तिवारी निजी कार से लेकर भाग गया था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को थाना लाया गया, लेकिन अभी तक इस मामले में न तो प्राथमिकी दर्ज हुयी है और न ही शव का पोस्टमार्टम हुआ है. परिजन शव के साथ लेस्लीगंज थाना में हैं.

Also Read: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड के 2133 तालाबों का जीर्णोद्धार व 2795 परकोलेशन निर्माण का किया शुभारंभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें