Crime News Palamu| पलामू, रामनरेश तिवारी : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के निमियां गांव के धीरेंद्र सिंह (35) को गांव के ही विजय कुमार सिंह ने गोली मार दी है. धीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन घायल धीरेंद्र सिंह को मेदिनीनगर एमएमसीएच ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया.
ऑर्केस्ट्रा के दौरान हुआ विवाद, बाद में घर जाकर मारी गोली
लोगों ने बताया कि रविवार को दिन में होली के अवसर पर निमियां विद्यालय परिसर में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने किया था. कार्यक्रम में दोनों पक्षों में विवाद हो गया. शाम में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गये.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कौन हैं लेक्स फ्रीडमैन, जिनका पीएम मोदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट आज होगा जारी
धीरेंद्र सिंह के घर जाकर विजय सिंह ने मारी गोली
आरोप है कि रात के करीब 10 बजे विजय सिंह और रंजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह भुक्तभोगी धीरेंद्र सिंह के घर पर पहुंचे. विजय सिंह ने धीरेंद्र सिंह को गोली मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था. ऑर्केस्ट्रा के दौरान दोनों के बीच नोंक-झोंक के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष समेत 2 को लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी लालजी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. आरोपी विजय कुमार सिंह और झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में गोली मारी गयी. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है.
इसे भी पढ़ें
17 मार्च को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें चार्ट
Weather Forecast: बदलेगा मौसम का मिजाज, आपके इलाके में कब होगी बारिश, यहां पढ़ें
झारखंड में 2 दिन में सड़क हादसे में 23 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल
पारा शिक्षकों और सरकार को हाईकोर्ट से झटका, क्वालिफाइंग मार्क्स पर कोर्ट ने कही ये बात