मेदिनीनगर.
ईद को लेकर दुकानें सज गयी हैं. मेदिनीनगर मुख्य बाजार में छोटी मस्जिद गली में सजी दुकानों में सोमवार को भीड़ देखी गयी. कपड़ा दुकान, शृंगार स्टोर व जूते-चप्पल की दुकान में भीड़ अधिक थी. दुकानदारों ने बताय कि इस बार बाजार अच्छा है. लोग देर शाम तक खरीदारी कर रहे हैं. अब्दुल ने बताया कि दूधफेनी सेवई की डिमांड अधिक है. बनारस, पटना, कोलकाता, गया की बनी सेवई भी उपलब्ध है. हल्दी राम का सेवई 300 रुपये किलो बिक रहा है. लोग अपने लिए व गिफ्ट के लिए सेवई पैक कराकर ले जा रहे हैं. बाजार में 120 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रतिकिलो का सेवई लच्छा उपलब्ध है.
टोपी 10 से 250 रुपये तक की :
छोटी मस्जिद के पास बाजार में रंग-बिरंगी टोपियों की दुकान सजी है. दुकानदार पप्पू ने बताया कि 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की टोपी बिक रही है. पाकिस्तानी टोपी की मांग अधिक है. इसकी कीमत 100 रुपये है. वहीं जुबैर ने बताया कि 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की इत्र की शीशी उपलब्ध है. गुड्डू जेनरल स्टोर के मालिक ने बताया कि जन्नते फिरदौस रोज, कस्तूरी, जिन्ना, अतर के फूल नामक इत्र की बिक्री खूब हो रही है. लोग अपनी पसंद व जरूरत के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं.
ईद की नमाज का समय मुकर्रर :
रमजान माह का 28वां रोजा सोमवार को मुकम्मल हुआ. जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद शाहनवाज कासमी ने बताया कि चांद दिखने के बाद बुधवार या गुरुवार को ईद मनाया जायेगा. ईद की विशेष नमाज को लेकर मस्जिद प्रबंधन समिति तैयारी में जुटा है. नमाजियों के बैठने एवं अन्य सुविधा के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि ईद की विशेष नमाज का समय मुकर्रर कर दिया गया है. जामा मस्जिद में सुबह 8:45, छोटी मस्जिद में सुबह 7:15 बजे, मदीना मस्जिद में सुबह 7:45 बजे, नूरी मस्जिद में सुबह आठ बजे, मिल्लत मस्जिद में सुबह 8:15 एवं मस्जिद-ए-हेरा में सुबह 8:30 बजे से ईद की विशेष नमाज शुरू होगी.