22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीआरएफ को बुलाने की मांग, छहमुहान चौक जाम

रील बनाने के दौरान नदी में बहे किशोर का पता नहीं चला

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के बाजार घास पट्टी निवासी सज्जन कुमार का 17 वर्षीय पुत्र शुक्रवार की शाम रील बनाने के क्रम में कोयल नदी के तेज बहाव में बह गया था. इसके 24 घंटा बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसे लेकर व्यवसायी संघ एवं मुहल्ले के लोगों ने शनिवार को 11 बजे पलामू डीसी शशि रंजन से मिलकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग की. लेकिन दोपहर एक बजे तक एनडीआरएफ की टीम के नहीं आने पर लोग आक्रोशित हो गये अौर दोपहर डेढ़ बजे से छहमुहान चौक जाम कर दिया. जाम की सूचना पाते ही पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. जामकर्ताअों के सामने ही मोबाइल फोन से कमिश्नर बाल किशुन मुंडा से बात कर एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की. जिसके बाद कमिश्नर ने जल्द से जल्द एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का आश्वासन दिया. जाम करनेवालों में व्यवसायी संघ के प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, निलेश कुमार, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर जीशान खान, महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल सहित मुहल्ले के लोग शामिल थे. इधर, लोग गोताखोरों की मदद से किशोर का शव कोयल नदी में खोजने का प्रयास कर रहे हैं.

चेकडैम में डूबने से मौत

मेदिनीनगर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जोलांग स्थित कुंदरहिया नाला जोड़ी पत्थर चेकडैम में डूबने से राजकुमार भुइयां की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने शव को देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें