नगर आयुक्त ने पंपूकल में कार्यरत कर्मियों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, मेदिनीनगर बेलवाटिका स्थित पंपूकल से संचालित शहरी जलापूर्ति योजना को दुरुस्त कर सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कर्मियों को निर्देश दिया गया. सोमवार को नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने पंपूकल में कार्यरत कर्मियों के साथ बैठक की. कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक में नगर आयुक्त ने सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्य दायित्व की जानकारी ली. नगर आयुक्त ने शहरी जलापूर्ति योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कर्मियों से तकनीकी जानकारी ली. उन्होंने कर्मियों से पूछा कि आखिर शहरवासियों को शुद्ध पेयजल क्यों नही आपूर्ति की जा रही है. इस मामले में कर्मियों ने कई खामियों को बताया. कहा कि जो कमियां है उसे दूर करने की जरूरत है. नगर आयुक्त ने पंपूकल की तकनीकी खराबियों को दुरुस्त कर सुव्यवस्थित तरीके से इस जलापूर्ति योजना को नियमित संचालित करने का निर्देश दिया. कहा कि एक माह के अंदर इसकी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये. ताकि शहरवासियों को नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति का लाभ मिल सके. गंदे जल की आपूर्ति से शहरवासी परेशान थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम प्रशासन ने शहरी जलापूर्ति योजना को हैंडओवर लिया है. निगम प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इसका संचालन करेगा. इसमें किसी तरह की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शहरवासियों को पर्याप्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना निगम प्रशासन का दायित्व है. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता, निगम के नगर प्रबंधक दिलीप कुमार, पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता, जेई अवध कुमार, महेंद्र, बलराम, राणा सिंह, संतु, कृष्णा चौधरी, धर्म प्रकाश, दिवाकर, रंजीत, तनुज, उदय, संतोष, छोटू, एंथोनी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है