उंटारी रोड. बुधवार को उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय में किसानों के बीच सरसों, चना व मसूर का बीज एवं कीटनाशक दवा वितरित किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार व तकनीकी पदाधिकारी अनिल मेहता ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के 40 किसानों के बीच कीटनाशक दवा व बीज का वितरण किया. उन्होंने किसानों को बीज की बोआई करने के तरीके बताये. कहा कि सरकार के द्वारा उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराया गया है. किसान समय पर इसकी बुआई करें, ताकि फसल के उत्पादन में वृद्धि हो. कीड़े मकोड़े से फसल को बचाने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है