मेदिनीनगर. होली त्योहार व रमजान माह को लेकर पुलिस प्रशासन सजग व सतर्क है. शुक्रवार को रमजान माह का दूसरे जुमे की नमाज अदा की जायेगी. इधर हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली भी मनाया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद व सदर सीओ अमरदीप सिंह बलहोत्रा ने पुलिस के जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. शहर थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू हुआ. जो हॉस्पिटल चौक, सतार सेठ चौक, कुंड मुहल्ला, कांजी हाउस मुहल्ला, गम्हेल स्थान पहाड़ी मुहल्ला, मुस्लिम नगर, लालकोठा, आढ़त रोड़, शिवाला रोड, नावाटोली, बेलवाटिकर चौक स्टेशन रोड, कचहरी रोड, छहमुहान होते हुये वापस हुआ. फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लोगों से आपसी प्रेम व भाईचारा के बीच त्योहार मनाने की अपील की. एसडीओ सुलोचना मीणा ने कहा कि पर्व त्योहार शांति व प्रेम का संदेश देता है. त्योहार के इस संदेश को अपनाते हुये शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनायें. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने कहा कि विधि व्यवस्था व शांति कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन चौकस है. असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. मौके पर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी वन प्रभारी रूद्रानंद सरस, टीओपी टू प्रभारी अनिल कुमार सिंह, टीओपी तीन प्रभारी भूपेंद्र सिंह सहित करीब 200 जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है