23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा हत्याकांड में प्रेमी सहित चार गिरफ्तार, देसी कट्टा व खोखा बरामद

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नर्तकी पूजा कुमारी उर्फ सावित्री हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है.

मेदिनीनगर. पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नर्तकी पूजा कुमारी उर्फ सावित्री हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पूजा कुमारी का प्रेमी संदीप सिंह (30),पप्पू शर्मा (40), शुभम सिंह (19) व रवि विश्वकर्मा (21) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूजा की हत्या अनैतिक संबंध व पैसे के लेनदेन से उपजे विवाद के कारण की गयी थी. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चेराइ गांव के संदीप सिंह का पूजा कुमारी उर्फ सावित्री से अवैध संबंध था. संदीप पहले से शादी-शुदा है. जिस कारण दोनों में लड़ाई झगड़ा होते रहता था. जिसके बाद पूजा को अपने रास्ते से संदीप सिंह हटाना चाहता था. इसे लेकर वह औरंगाबाद जिला बारुण थाना के हबसपुर गांव के अपने रिश्तेदार शुभम सिंह से संपर्क किया. इसके बाद शुभम ने औरंगाबाद जिला के बारुण थाना के शूटर पप्पू शर्मा के बारे में जानकारी दी. पूजा की हत्या के लिए 60 हजार रुपये देना तय हुआ. संदीप सिंह ने पप्पू शर्मा व शुभम सिंह को 60 हजार दे दिया था. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को हरिहरगंज चौक स्थित जय बजरंग मिष्ठान के नजदीक जपला स्थित नर्तकी मुहल्ला के पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या कर दी गयी थी. एसपी ने बताया कि हत्या के बाद सभी जगह पर अलर्ट कर दिया गया था. घटना के बाद पुलिस नजर बनाये हुई थी. तकनीकी शाखा व गुप्त लोगों से जानकारी मिलने के बाद घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, लठैया पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक रमन यादव व तकनीकी शाखा के पुलिस बल शामिल थे.

पप्पू शर्मा ने मारी थी गोली

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पप्पू शर्मा ने ही पूजा कुमारी को गोली मारी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. एसपी ने बताया कि पप्पू शर्मा के खिलाफ पूर्व से ही औरंगाबाद के ओबरा बारुण व मदनपुर में 10 से ज्यादा मामला दर्ज है. वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है. उसके ऊपर चोरी, आर्म्स एक्ट, लूट व रंगदारी का मामला दर्ज है.

आरोपियों के पास हथियार बरामद

पुलिस ने इस कांड में उपयोग किया गया एक देसी कट्टा व खोखा के अलावा टीवीएस राइडर बाइक नंबर जेएच 03 एएल 8208 व टाटा पंच कार ग्रे कलर का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 03 एएल 4454 को भी बरामद किया है. आरोपियो के पास से एक आइफोन, दो एंड्राइड मोबाइल फोन व एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि संदीप सिंह के द्वारा दिये गये पैसे में से 10 हजार भी बरामद किया गया है. कांड के मुख्य शूटर आरोपी पप्पू शर्मा के पर्स से एक पीला रंग का कागज बरामद किया गया है. जिसमें संदीप का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें