पलामू : टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में सोमवार रात 25 साल की हथिनी की मौत हो गयी. उसके सिर में 10 इंच गहरा घाव भी था. आशंका थी कि उसे गोली मारी गयी है, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान जब मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी, तो उसके शरीर में कहीं भी गोली नहीं मिली. ऐसे में विभागीय पदाधिकारी इसे स्वाभाविक मौत मान रहे हैं.
इधर, विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले पांच साल में अलग-अलग कारणों से कुल 15 हाथियों की मौत हो चुकी है. वहीं, छह माह में एक बाघिन और तीन बायसन (जंगली भैंसा) की भी मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि हथिनी के मरने के बाद हाथियों का झुंड घटनास्थल पर पहुंचा था. हथिनी के साथ उसके बच्चे के होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार तीन अलग-अलग झुंडों में हाथियों को देखा जा रहा है. इनमें एक झुंड में 16 हाथी शामिल हैं, जिनमें बच्चे भी हैं. विभागीय आंकड़ों के अनुसार पलामू टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या करीब 190 है.
Post by : Pritish Sahay