इंडिया गठबंधन ने गृह मंत्री का पुतला फूंका प्रतिनिधि : हुसैनाबाद : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा संविधान पर हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर को लेकर दिये गये बयान से राजनीति गरमा गयी है. शुक्रवार को इसे लेकर हुसैनाबाद में जेएमएम, कांग्रेस राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला, जो शहर के पटेल चौक,गांधी चौक, जेपी चौक वा शहर का भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार ने कहा की देश के गृह मंत्री देश के संविधान निर्माता डा भीम राव आंबेडकर के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की. बाबा साहेब के इस अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा. मौके पर जाकिर अली उर्फ राज अली ने कहा की अमित शाह के ब्यान पर देश भर के वंचित और पिछड़ा समाज के साथ साथ अल्पसंख्यक वर्गों में आक्रोश है. भाजपा सत्ता में नशे में चूर हो चुकी है. अमित शाह अपने बयान पर माफी मांगे और गृह मंत्री के पद से तत्काल इस्तीफा दें. मौके पर राजद के सुदेश्वर राम, मदन पासवान, भरत पासवान, कामख्या प्रसाद सिंह, जमील अहमद, कृष्णा बैठा, लल्लू पासवान, निर्मल यादव, विजय कुशवाहा,जेएमएम के वरिष्ठ नेता मुन्ना कुमार देव, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इंडिया गठबंधन ने अमित शाह का पुतला फूंका मोहम्मदगंज. प्रखंड के जगदेव चौक पर शुक्रवार को संसद में छिड़ी डॉ आंबेडकर को लेकर सियासी बवाल पर इंडिया गठबंधन ने अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध जताया. बताया गया कि गठबंधन का यह कार्यक्रम अन्य जगहों पर अमित शाह के विरोध में किया जा रहा है. मौके पर उनके विरोध में जम कर नारे लगे .पुतला दहन में कांग्रेस के रामजन्म राम, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष राम बचन बैठा, राजद के अनुमंडलीय अध्यक्ष कलामुद्दीन खान, बालेश्वर यादव, मनोज सिंह,सिद्धार्थ कुमार, गणेश मेहता,गंगा राम, रामरेखा मेहता, सूरज देव यादव, संजय राम समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है