16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janmashtami 2023: पलामू में जन्माष्टमी की धूम, शहर में निकली हरिनाम संकीर्तन यात्रा, देखें Pics

पलामू में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी जा रही है. दुकानों में बाल गोपाल की खरीदारी, तो बाजार में काफी चहल-पहल देखी गई. कुछ बुधवार को तो कुछ गुरुवार को जन्माष्टमी मना रहे हैं. इस्कान यूथ की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई.

Undefined
Janmashtami 2023: पलामू में जन्माष्टमी की धूम, शहर में निकली हरिनाम संकीर्तन यात्रा, देखें pics 8

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में जन्माष्टमी को लेकर काफी चहल-पहल रही. चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सभी जगह लोग भक्ति श्रद्धा के साथ जन्माष्टमी की तैयारी की. कहीं-कही बुधवार को ही पूजा किया गया जबकि कहीं- कहीं गुरुवार को पूजा को जायेगी. मेदिनीनगर शहर के बाजार में जन्माष्टमी को लेकर सुबह से ही चहल पहल रही. खास कर पूजा सामग्री की दुकानों में विशेष खरीदारी हुई. इन दुकानों में महिलाओं की भीड़ अधिक थी.

Undefined
Janmashtami 2023: पलामू में जन्माष्टमी की धूम, शहर में निकली हरिनाम संकीर्तन यात्रा, देखें pics 9

विष्णु मंदिर की हुई खास सजावट

अगर पलामू का प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर की बात करें, तो जन्माष्टमी को लेकर यहां लगभग सभी मंदिरों को भव्य ढंग से सजाया गया. शहर के विष्णु मंदिर की खास सजावट की गई थी. 1936 में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के द्वारा विष्णु मंदिर का लोकार्पण किया गया था. यह जिले के प्राचीन मंदिरों में से एक है.

Undefined
Janmashtami 2023: पलामू में जन्माष्टमी की धूम, शहर में निकली हरिनाम संकीर्तन यात्रा, देखें pics 10

दुकानों में खूब चहल-पहल

दुकानों में कृष्ण का बालरूप यानी बाल गोपाल की मूर्ति, उनका झूला और पोशाक की खूब बिक्री हुई. बाल गोपाल की पीतल की मूर्ति 300 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक बिकी. इसी तरह बाजार में बाल गोपाल के पोशाक का सेट 200 रुपए से 1000 रुपए तक का उपलब्ध था.

Undefined
Janmashtami 2023: पलामू में जन्माष्टमी की धूम, शहर में निकली हरिनाम संकीर्तन यात्रा, देखें pics 11

बाल गोपाल का हुआ शृंगार

घरों में भी महिलाओं ने बाल गोपाल का खूब शृंगार किया. शाम को निर्धारित समय के बाद बुधवार को कई घरों में पूजा शुरू किया गया. कहीं-कहीं आस-पास की दो-तीन महिलाओं ने मिलकर एक जगह पूजा-अर्चना किया.

Undefined
Janmashtami 2023: पलामू में जन्माष्टमी की धूम, शहर में निकली हरिनाम संकीर्तन यात्रा, देखें pics 12

इस्कान यूथ ने निकाली शोभायात्रा

इस्कान यूथ ने बुधवार की सुबह शोभायात्रा निकाल कर नगर परिक्रमा किया. इस्कान यूथ द्वारा पुलिस लाइन रोड में हरे कृष्णा निवास में गुरुवार को जन्माष्टमी मनाया जायेगा. इसको लेकर अलग-अलग विभागों द्वारा खास तैयारी की जा रही है. पूजा के बाद प्रसाद वितरण भी किया जायेगा.

Undefined
Janmashtami 2023: पलामू में जन्माष्टमी की धूम, शहर में निकली हरिनाम संकीर्तन यात्रा, देखें pics 13

हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकली

हरे कृष्ण प्रचार विभाग ने जन्माष्टमी के अवसर पर हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाला. बुधवार को शाम में गीता भवन से निकला यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए गीता भवन में ही समाप्त हुआ. भक्त जगन्नाथ प्रभु ने इसकी अगुवाई की.

Undefined
Janmashtami 2023: पलामू में जन्माष्टमी की धूम, शहर में निकली हरिनाम संकीर्तन यात्रा, देखें pics 14

भक्तिमय हुआ क्षेत्र

हरिनाम संकीर्तन में महिलाओं ने हरे रामा, हरे कृष्णा के जयकारे से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. काफी संख्या में महिला भक्तों ने नगर संकीर्तन में भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. गीता भवन में गुरुवार को जन्माष्टमी पूजा किया जाएगा. उस समय भी हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें