Palamu News: थाना क्षेत्र के ढाब चौखटवा मोड़ के समीप एनएच 98 पर शाम को यात्री बस (बीआर 24पी 3351) ने विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाइक (जेएच 03 ए जी 2822) को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में छतरपुर थाना के गुरदी गांव निवासी पंकज पासवान (23 वर्षीय), रामसुधुवा गांव निवासी सूरज पासवान (20 वर्षीय) तथा औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा थाना अंतर्गत कंचनपुर गांव निवासी मुकेश पासवान (21 वर्षीय) शामिल है. तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार हैं.
ग्रामीणों के अनुसार हरिहरगंज की ओर से पल्सर बाइक पर सवार उक्त तीनों युवक छतरपुर की ओर जा रहे थे. चौखटवा मोड़ के समीप एनएच 98 पर छतरपुर की ओर से तेज गति से आ रही बिहार ट्रांसपोर्ट सर्विस नामक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के साथ घीसटते चली गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पंकज पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मुकेश तथा सूरज की मौत सीएचसी में इलाज के दौरान हुई.
Also Read: गढ़वा के मरीज में मंकीपॉक्स की आशंका, सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा पुणे
दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का शव से लिपट कर रो रोकर बुरा हाल है. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया. एसआई निरंजन कुमार, सुमित कुमार दास, सोनू कुमार, एएसआई भुपेंद्र सिंह के समझा बुझाकर मामला शांत कराया.