Jharkhand Crime News|पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में एक युवक के सिर में गोली मार दी गई है. घटना गुरुवार देर रात यानी दीपावली की रात की है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय के मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के बाई पास रोड इलाके में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
बाईपास रोड के पास हुई घटना
स्थानीय लोगों की मदद से युवक को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वहां से डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक का नाम राजेश मालाकार है. बैरिया चौक का रहने वाला राजेश बाईपास रोड के पास बैठा था. इसी दौरान अपराधी आए और उसकी सिर में गोली मारकर फरार हो गए.
बम-पटाखों की आवाज में गुम हो गई गोली की आवाज
गोली चलने के कुछ देर तक पता ही नहीं चला कि हुआ क्या है. घटना के समय लोग दिवाली माना रहे थे. बम-पटाखे फोड़ रहे थे. ऐसे में जब गोली चली, तो लोगों को लगा कि कहीं बम या पटाखा फूटा है. राजेश मालाकार के आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, तब लोग वहां पहुंचे. राजेश को पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए.
एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले की छानबीन शुरू की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी भी की गई है. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस बल मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस का मानना है की आपसी विवाद की वजह से यह गोली चली है.
जिलाबदर अन्नू विश्वकर्मा पर है गोली चलाने का आरोप
एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि राजेश के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि अन्नू विश्वकर्मा ने गोली चलाई है. अन्नू को जिलाबदर के लिए नोटिस भी भेजा गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. कई अन्य मामलों में भी पुलिस को उसकी तलाश है.
Also Read
Palamu News: घरेलू विवाद में पति ने खत्म की जिंदगी, बंदूक से खुद को मारी गोली
पलामू में युवक की गोली मार कर हत्या, ग्रामिणों ने एक को धर दबोचा
Jharkhand Crime News: डालटनगंज विधायक के गांव में चली गोली, 3 घायल, दो की स्थिति गंभीर
पलामू में युवक को पहले पिलाई शराब, फिर सिर में मारी गोली, पत्थर से चेहरा कुचल कर की हत्या