पलामू, ब्रजेश दुबे : पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत केतात खुर्द गांव में एक युवती की गला दबाकर हत्या हुई है. घटना बुधवार रात 8.45 बजे की बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोदीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. मामले की छानबीन जारी है. संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.
रात 8.30 बजे किसी काम से बाहर निकली थी युवती उसके बाद वापस नहीं लौटी
मिली जानकारी के अनुसार पलामू के केतात खुर्द गांव के रहने वाले नन्हकू राम की बेटी श्वेता कुमारी उर्फ रूबी कुमारी (25) अपनी मां कबूतरी देवी के साथ घर पर थी. रात 8.30 बजे मृत युवती किसी काम से घर के बाहर निकली थी. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उसकी मां बाहर निकली तो देखा कि घर के सामने लहसुन के खेत में उनकी बेटी का शव पड़ा हुआ था.
मृत युवती के गले में पाया गया गहरा निशान
मृत युवती के गले में गहरा निशान पाया गया है, जिससे यह अंदेशा जतायी जा रही है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. इसके अलावा उसके चेहरे पर भी खरोच के निशान मिले हैं. घटना की सूचना पुलिस को गुरुवार सुबह मिली. इसके बाद पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान व रेहला थाना प्रभारी दीप नारायण पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है.
पलांमू की हर छोटी बड़ी खबरें यहां पढ़ें
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जिसमें से एक का नाम विकास कुमार है जो मृत युवती के भाई का साला है. जबकि दूसरा युवक उसका पड़ोसी है. पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है.
Also Read: Jharkhand News: बोकारो पुलिस लाइन के पास महिला का शव बरामद, पुलिस मामले की जांच में जुटी