पलामू : झारखंड के पलामू केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे एक माओवादी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. ये जानकारी मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति’ (टीएसपीसी) का स्वयंभू कमांडर किसलय सिंह पिछले दो वर्षों से पलामू केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था.
टीपीएसपीसी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)) से टूट कर बना एक संगठन है. पलामू जिले के मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि सिंह उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारी से पीड़ित था. जेल प्रशासन ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) रेफर किया था. इलाज के दौरान सोमवार शाम को उसकी मौत हो गई.’’
Also Read: Lockdown : पलामू में पानी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक जख्मी, केंद्रीय कारा से 30 कैदी रिहा
बता दें कि किसलय सिंह पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का सदस्य था. उसके ऊपर लिए कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देने का भी आरोप था. मिली जानकारी के अनुसार किसलय सिंह को जेल से बाहर निकलने के बाद टीएसपीसी का एरिया कमांडर बनाया जाना था. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि किसलय का संबंध टीएसपीसी से रहा है, जबकि कई अन्य आपराधिक घटनाओं का भी आरोपी रहा है.