22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ACB की टीम ने पलामू के तरहसी पंचायत सेवक को घूस लेते किया गिरफ्तार, जानें किनसे मांगे थे पैसे

Jharkhand News, Palamu News : मंगलवार (9 फरवरी, 2021) को पलामू के तरहसी से पंचायत सेवक उमाकांत सिंह के खिलाफ गोइंदी पंचायत के ताल गांव निवासी सुरेंद्र यादव ने ACB से शिकायत की थी. सुरेंद्र को मनरेगा के तहत कुआं निर्माण का कार्य मिला था. इसकी राशि भुगतान के लिए पंचायत सेवक उमाकांत सिंह द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी. इसी मामले को लेकर सुरेंद्र ने ACB से शिकायत की थी.

Jharkhand News, Palamu News, तरहसी (ओमप्रकाश मिश्रा) : झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत तरहसी के पंचायत सेवक उमाकांत सिंह को ACB की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी पंचायत सेवक कुआं निर्माण के लिए घूस की मांग की थी. काम के एवज में पंचायत सेवक ने 17 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

मंगलवार (9 फरवरी, 2021) को पलामू के तरहसी से पंचायत सेवक उमाकांत सिंह के खिलाफ गोइंदी पंचायत के ताल गांव निवासी सुरेंद्र यादव ने ACB से शिकायत की थी. सुरेंद्र को मनरेगा के तहत कुआं निर्माण का कार्य मिला था. इसकी राशि भुगतान के लिए पंचायत सेवक उमाकांत सिंह द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी. इसी मामले को लेकर सुरेंद्र ने ACB से शिकायत की थी.

Also Read: नम आंखों से पलामू ने दी अपने लाल को विदाई, राजकीय सम्मान के साथ नेवी ऑफिसर सूरज दूबे का हुआ अंतिम संस्कार

बताया गया कि कुआं निर्माण के लिए राशि भुगतान करने संबंधी सुरेंद्र ने काफी प्रयास किया, लेकिन पंचायत सेवक बिना रिश्वत के राशि भुगतान की स्वीकृति नहीं दे रहे थे. काफी प्रयास के बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ, तब सुरेंद्र ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की थी. शिकायत के सत्यापन के बाद मामले को सही पाया गया. उसके बाद एसीबी द्वारा कार्रवाई की गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें