25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में अपराधियों का दुस्साहस, दिनदहाड़े सिविल इंजीनियर को मारी गोली, इलाके में दहशत

अपराधी पहुंचे और जमीन पर बैठे इंजीनियर को पैर सहित अन्य जगहों पर गोली मार दी. इसके साथ ही कर्मियों में दहशत फैलाने के लिए 3 से 4 राउंड हवाई फायरिंग भी की. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.

Jharkhand News, पलामू न्यूज (जफर हुसैन) : झारखंड के पलामू जिले से होकर तीसरी रेलवे लाइन बिछा रही अशोक बिल्डकॉन के सिविल इंजीनियर विरेन्द्र कुमार को मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने गोली मार दी. इंजीनियर को बेहतर इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच में रेफर कर दिया गया है. इंजीनियर को पैर सहित अन्य शरीर के हिस्से में गोली लगी है. अपराधियों ने मौके पर दशहत फैलाने के लिए तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग भी की.

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सिमरसोत गांव के समीप जपला-हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच मेजर ब्रिज संख्या 109 के पास रेलवे पोल संख्या 362/01 के पास ये घटना हुई. थर्ड लाइन के काम में लगे इंजीनियर विरेन्द्र कुमार साथी कर्मियों के साथ रेलवे ड्रेन का काम करा रहे थे. इसी बीच एक पल्सर बाइक से दो अपराधी वहां पहुंचे और जमीन पर बैठे इंजीनियर को पैर सहित अन्य जगहों पर गोली मार दी. इसके साथ ही कर्मियों में दहशत फैलाने के लिए 3 से 4 राउंड हवा में गोलियां भी चलायीं. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी.

Also Read: Jharkhand News : बिजली सब स्टेशन में डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

घटना के बाद आनन-फानन में साथी कर्मियों ने सिविल इंजीनियर विरेन्द्र कुमार को हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. गोली इंजीनियर के बांये पैर, कमर सहित तीन जगह पर लगी है. हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, हुसैनाबाद व हैदरनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के पीछे के कारण और किस गैंग का इसमें हाथ है, यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav 2021 : झारखंड में पंचायत चुनाव पर क्या बोले राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी

आपको बता दें कि दो माह पूर्व अशोक बिल्डकॉन कंपनी के मोहम्मदगंज के सोनवर्षा स्थित कैंप कार्यालय में अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में एक कर्मी को गोली लगी थी. हालांकि इलाज के बाद कर्मी स्वस्थ है. इस घटना को रंगदारी के लिए अमन साहू गैंग के गुर्गों ने अंजाम दिया था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें