पलामू, चंद्रशेखर सिंह: पलामू के डीडीयू रेलखंड अंतर्गत सिगसिगी स्टेशन के समीप रांची सासाराम एक्सप्रेस (अप) ट्रेन से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार के डेहरी ऑन सोन शहर के जक्की बिगहा मुहल्ले के 22 वर्षीय अजित भुइयां के रूप में हुई है. घटना गुरुवार रात 10.30 बजे की बतायी जा रही है. डाल्टनगंज जीआरपी थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कमाने के लिए गया था ओडिशा
सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन डाल्टनगंज पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक अजीत ओडिशा कमाने के लिए गया था. जहां से वह अपने घर वापस लौट रहा था. इस दौरान वह पलामू के सिगसिगी स्टेशन के समीप अचानक गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
ट्रैकमैन ने घटना की जानकारी
इस संबंध में स्टेशन मास्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन ने सूचना दी कि एक व्यक्ति रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन से गिर गया है. स्टेशन मास्टर ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी. जांच के दौरान मृतक के जेब से कागजात मिला, जिसके आधार पर उसके परिजनों को भी सूचना दी गयी थी. रेलवे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.