Ram Navami: जय श्री राम के जयकारे से गूंजा पलामू, शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोहा
रामनवमी की धूम पलामू में देखी गयी. विभिन्न संगठनों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयी. वहीं, हथियारों के साथ युवकों ने करतब भी दिखाये. इस दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी भी दिखी.
पलामू, सैकत चटर्जी : मर्यादा पुरुषाेत्तम जय श्री राम और वीर हनुमान के जयघोष के साथ पलामू में रामनवमी की धूम देखी गयी. गुरुवार को दोपहर बाद रामनवमी जुलूस में विभिन्न झांकियां लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी है. वहीं, कई अखाड़ों के लोग अस्त्र-शस्त्र के साथ करतब करते दिखे. रामनवमी जुलूस को देखने लोगों की भी काफी भीड़ उमड़ी.
मेदिनीनगर के रामनवमी जुलूस में महावीर नवयुवक दल के पदाधिकारियों में काफी उत्साह देखा गया. सभी शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की गयी. पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.
रामनवमी जुलूस में छऊ नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा. छऊ नृत्य के कलाकारों ने नृत्य पेश कर लोगों का मन मोहा.
राधा-कृष्ण के वेश में नृत्य करते कलाकार भी जुलूस में शामिल हुए. इनके नृत्य को देखने भी लोगों की भीड़ उमड़ी.
भारत सेवक संघ की झांकी भी लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा.
श्री महावीर किशोर दल की झांकी में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को दिखाया गया.
पलामू के नावाटोली स्थित संस्कर क्लब की झांकी. झांकियों को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी.
श्री महावीर युवा मंडल की झांकी में गोवर्द्धन पर्वत का प्रारुप दिखाया गया.
मेदिनीनगर में रामनवमी के जुलुश में न्यू सुरभी क्लब की झांकी
मेदिनीनगर में रामनवमी जुलूस में समाज कल्याण समिति की निकाली गयी झांकी.
हनुमान नगर के न्यू यंग क्लब की ओर से निकाली गयी झांकी में भगवान श्री राम को शिवलिंग पर जलार्पण करते दिखाया गया.
सांस्कृतिक क्लब की झांकी में वीर हनुमान की आदमकद प्रतिमा को दिखाय गया.
ओम शांति क्लब की आकर्षक झांकी निकाली गयी.
नवयुवक क्लब की झांकी में शेर पर सवार भगवान श्री राम को दिखाया गया.
रामनवमी जुलूस में तलवारबाजी का करतब दिखाकर युवक ने लोगों का मन मोहा.
उपकार संघ की झांकी में मंदिर के प्रारूप को दिखाया गया.
रामनवमी के जुलूस में वीर भगत क्लब की झांकी में भगवान गणेश को दिखाया गया.
मेदिनीनगर में रामनवमी जुलूस को लेकर विभिन्न संगठनों ने भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच चना, गुड़ और शर्बत का वितरण किया गया.